कानपुर में शोहदे से ACP ने पांच सेकंड में पांच थप्पड़ मारकर उगलवाया सच।kanpur।Up | Amar Ujala

2022-04-08 7

#Up #kanpur #Up_police
कानपुर में गुरुवार को एक शोहदे को लड़की से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। कर्नलगंज के ACP त्रिपुरारी पांडेय ने शोहदे को दबोच लिया और कॉलर पकड़कर 5 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए। थप्पड़ के वार से वह बाइक लेकर गिर पड़ा। इसके बाद ACP ने बाल नोचकर सबक सिखाया। खास बात यह है जिस आरोपी युवक की सरेआम पिटाई हुई, वह शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम जगमोहन बताया। लेकिन जांच में पुराना कानपुर निवासी महताब आलम निकला।

Videos similaires